info@example.com +1 5589 55488 55

History

खण्डेलवाल ध्वज - गान


ऊँचे नील गगन में अपना, ध्वज लहर लहर लहराये,
खण्डेलवालों की गाथा को ये ध्वज नित्य सुनाये ।
केसरिया रंग हम सबके, मन को बहुत सुहाता है,
त्याग और बलिदान की गाथा, हमको याद दिलाता है ।।
बीच ध्वज में चिन्ह है जो, वो महासभा का मोनोग्राम,
ध्येयवाक्य जो लिखा है इसमें, "सबको शिक्षा सबको काम "॥
शंख जो इसमें दर्शाया, परिवर्तन का आगाज करे,
सकारात्मक काम करो, जिससे समाज भी नाज करे ।।
धन से ज्यादा ज्ञान कीमती, ये पुस्तक हमको बतलाती,
पुरखों की अग्रिम सोच हमें, शिक्षा का महत्त्व दर्शाती ।।
सूर्य रूप अपने पुरखों की धवल कीर्ति दर्शाता,
तेजपुंज बन करो प्रकाशित ये हमको संदेश सुनाता ।।
72 किरणें सूरज की, 72 गौत्रों को दर्शाती,
हम सब हैं खण्डेलवाल, गर्व सहित फूले छाती ।
किरणों के नीचे नील चक्र, 37 देवियाँ दर्शाते ।
सुन्दरदास हैं पूज्य हमारे, गंगा है सबकी माते ।।
स्व से बढ़कर है समाज, यह घर-घर अलख जगायें,
ऊँचे नील गगन में अपना, ध्वज लहर लहर लहराये ।।